माँ बनना एक सौभाग्य की बात बात है पति पत्नी अपने नये जीवन की शुरुआत करते है। लेकिन माँ का पहला प्यार उसका पहला शिशु जिसे उसने बहुत लाड से पाला है। स्तनपान के दौरान शिशु और माँ का भावात्मक रिश्ता बनता है। अगर माँ अचानक से अपने शिशु का स्तनपान रोक देती है तो माँ और शिशु दोनों के लिए मानसिक रूप से कष्टके है।
अब यह प्रश्न यह उठता है कि क्या दूसरी गर्भावस्था के दौरान माँ अपने शिशु को स्तनपान करा सकती है जी हा माँ दूसरी बार गर्भ धारण करने पर भी अपने शिशु को स्तनपान करा सकती है। परन्तु इसमें कुछ विशेष सावधानिया बरतनी चाहिए।
माँ के मन के डर
हार्मोन्स में बदला
गर्भअवस्था में दौरान माँ के शरीर में बहुत सारे हार्मोन्स बदलाब होते है। जिसमे माँ को अपने पहले शिशु के प्रति स्तनपान को ले कर बहुत सारी चिंता होने लगती है लेकिनउससे आपके शिशु को कोई नुक्सान नहीं होता है।
दूसरे बच्चे के प्रति पोषण में आपूर्ति
माँ के मन में एक डर यह भी अत है कि गर्भावस्था के दौरान स्तन मे जो कोलोस्ट्रम बनता है सरल भाषा में जो पहला गाढ़ा दूध होता है वो उसके दूसरे शिशु को मिलेगा या नहीं । तो माँ को इस बात कि बिल्कुल चिंता करने कि जरूरत नहीं है आपका गाढ़ा आपका शिशु ही पान करेगा।
माँ में पोषण की आपूर्ति –
जब एक लड़की माँ बनती है। तो उसकी भूख बढ़ जाती है। क्युकी वही माँ अपने शिशु को भी पाल रही है इसके अलावा जब आपके पास दूसरा छोटा बच्चा है इसमें जो अभी भी आपका स्तनपान कर रहा है। इसमें माँ की चिंता और अधिक बढ़ जाती है कि कही उसके शारीरिक विकास में अवरोध न हो उसके बच्चे कि गतिविधियों में रुकावट न हो।
इसमें माँ को चाहिए कि वः अपनी पूरी डायट ले। हर 2 घण्टे के बीच में कुछ हेल्थी
धीरे धीरे कोशिश करे कि बच्चा स्तनपान छोड़ दे –
माँ को चाहिए कि वः धीरे धीरे बच्चे कि खुराक को कम कराये। और जब माँ के स्तन में 6 माह में दूध उतरता है जो बच्चे को उसका स्वाद बदला लगता है जिससे बच्चा कभी कभी खुद से दूध को छोड़ देता