गर्भावस्था का ८वाँ सप्ताह आज हम गर्भावस्था के ८वाँ सप्ताह में होने वाले माँ और शिशु बदलावों को जानेग। ८वाँ सप्ताह अर्थात अभी आपका गर्भावस्था का २ महीना पूरा नहीं हुआ है। ८वाँ सप्ताह में माँ में बहुत सारे बदलाब आते है। माँ के शरीर में प्रॉस्ट्रोजन हार्मोन्स का निर्माण बहुत तेजी से होता है। जिससे माँ के शरीर में बहुत सारे बदलाब देखने को मिलते है।
उटलती आना शरीर में दर्द रहना हल्का बुखार सा लगना यह सभी आप एक माँ के शरीर में देख सकते है। हल्का काम कर के शरीर में थकान लगना कुछ खाने पिने का मन न करना।
८वाँ सप्ताह में होने वाले शिशु में बदलाव
आइये जानते है आपके शिशु में इस सप्ताह में क्या क्या बदलाब आएंगे। आपका छोटा नन्हा सा शिशु अब बहुत तेजी के साथ बढ़ना शुरू हो रहा है इस समय आपका शिशु १ इंच के बराबर का होगा। या सरल शव्दो में हम कह सकते है कि आपका शिशु १ राजमे के बारबर का होगा।
आपके शिशु के आंखे बन चुकी है अब उसकी छोटी छोटी पल्खों का बनना प्रांरभ हो गया है। उसके छोटे छोटे से हाथ बन चुके है पर अभी सभी अंगुलिया आपस से जुडी हुई है। इस महा से शिशु का लिंग निर्धारण होना शुरू हो जाता है