गर्भावस्था का ८वाँ सप्ताह

Spread the love

गर्भावस्था का ८वाँ सप्ताह

गर्भावस्था का ८वाँ सप्ताह आज हम गर्भावस्था के ८वाँ सप्ताह में होने वाले माँ और शिशु बदलावों को जानेग। ८वाँ सप्ताह अर्थात अभी आपका गर्भावस्था का २ महीना पूरा नहीं हुआ है। ८वाँ सप्ताह में माँ में बहुत सारे बदलाब आते है। माँ के शरीर में प्रॉस्ट्रोजन हार्मोन्स का निर्माण बहुत तेजी से होता है। जिससे माँ के शरीर में बहुत सारे बदलाब देखने को मिलते है।
https://girlsemom.com/wp-content/uploads/2024/09/८वाँ-सप्ताह-में-होने-वाले-शिशु-में-बदलाव-1.png
https://girlsemom.com/wp-content/uploads/2024/09/८वाँ-सप्ताह-में-होने-वाले-शिशु-में-बदलाव-1.png
उटलती आना शरीर में दर्द रहना हल्का बुखार सा लगना यह सभी आप एक माँ के शरीर में देख सकते है। हल्का काम कर के शरीर में थकान लगना कुछ खाने पिने का मन न करना।
८वाँ सप्ताह में होने वाले शिशु में बदलाव
आइये जानते है आपके शिशु में इस सप्ताह में क्या क्या बदलाब आएंगे। आपका छोटा नन्हा सा शिशु अब बहुत तेजी के साथ बढ़ना शुरू हो रहा है इस समय आपका शिशु १ इंच के बराबर का होगा। या सरल शव्दो में हम कह सकते है कि आपका शिशु १ राजमे के बारबर का होगा।

https://www.canva.com/join/bpf-jhs-zrg

Table of Contents

आपके शिशु के आंखे बन चुकी है अब उसकी छोटी छोटी पल्खों का बनना प्रांरभ हो गया है। उसके छोटे छोटे से हाथ बन चुके है पर अभी सभी अंगुलिया आपस से जुडी हुई है। इस महा से शिशु का लिंग निर्धारण होना शुरू हो जाता है

Spread the love

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights